Posts

यदि आपके घर में किसी का BP हाई या लो होता है तो यह खबर जरूर पढ़े

Image
यदि आपके घर में किसी को बीपी की समस्या है तो यह खबर जरूर पढ़ें बीपी हाई या लो होता है तो यह नोट जरूर पढ़ें क्योंकि बीपी बहुत सारी समस्याओं को एक साथ लेकर चलता है और बीपी के मरीजों को और जहां तक मेरा मानना है तो बहुत ही कम लोगों ही यह जानते होंगे जो मैं आपको बताने जा रहा हूं पुराने समय में सब लोग स्नान (नहाना) शुरू करते थे तो वह पहले पैरों में फिर कमर पर और अंत में सिर पर पानी डालते थे। लेकिन आज के समय में सब उल्टा होने लगा है सिर से शुरू होकर पानी पैरों तक जाता है जैसे कि बाथरूम में शावर के नीचे नहाना। जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव धीरे-धीरे देखने को मिलता आ रहा है  वर्तमान में बीपी के मरीजों को बहुत हद तक हार्ट अटैक किया ब्रेन स्ट्रोक ये सब बाथरूम में बहुत ज्यादा होने लगे हैं और लोग इसको समझ नहीं पाते।                                  चुकी होता ऐसा है कि जब हम नहाने के लिए जाते हैं तब हमारे शरीर का तापमान सामान्य रहता है और जैसे ही हम नहाना चालू करते हैं तो स...

10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो कैसे सुधार करवाए। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो एक बार अपनी मार्कशीट जरुर चेक कर ले। यदि नाम गलत हो तो इसको पढ़ कर उसमे सुधार करवा सकते है

Image
10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो उसमें कैसे सुधार करवा सकते हैं चलिए जानते हैं किसी भी छात्र के नाम की स्पेलिंग यदि गलत होती है तो कितनी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसको सुधरवाने में। यह दिक्कत वह छात्र ही समझ सकता है। चाहे आपका केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी भाग में चयनित हुआ हो तो जब आपका वेरीफिकेशन होता है तब एक-एक वर्ड मिलाया जाता है किसी-किसी विभाग में तो यदि आपके नाम में गलती है तो कुछ दिनों का समय मिल जाता है लेकिन किसी-किसी विभाग में तो सीधे आपको बाहर का रास्ता देखना पड़ता है                      यदि कोई विभाग आपको एक माह का समय दे देता है तो आपको सही रास्ता पता ना होने के कारण इतने समय में सुधार नहीं करवा पाते हैं चलिए देखते हैं मार्कशीट में गलत नाम को सुधारने के क्या-क्या तरीके है @- यदि आप 10 वीं या 12वीं की कक्षा में अध्ययनरत है तो जब आप की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आता है तो उसको बहुत अच्छे से देखो और यदि उसमें कोई गलती है ...

बक्सवाहा के जंगल को काटने से कैसे रोका जा सकता है। सरकार को भी झुकना पड़ जाएगा जरूर पढ़े और लोगो तक पहुंचाएं जिससे सरकार के अपने गलत निर्णय को रोकना पड़े।

Image
‌कोरोना की इस महामारी में सभी ने हर प्रकार की समस्याओं को देख ही होगा उन सभी समस्याओं में से एक समस्या कोरोना कि दूसरी लहर में हर किसी ने देखी है और वह समस्या है ऑक्सीजन की ना जाने कितने घरों के चिराग ऑक्सीजन की कमी से बुझ गए । ऑक्सीजन की कमी आज इतनी बड़ी समस्या के रूप में सबके सामने होगा किसी ने सोचा नहीं था। कुछ समय पहले मध्य प्रदेश राज्य सरकार के एक ऐसा फैसला लिया जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है चलिए जानते है वह क्या है ..... ‌देश के सबसे बड़े हीरा भंडार की खोज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल में की गई है भंडार के लिए 382.131 हेक्टेयर जंगल को काटना होगा यानी कम से कम 2 से 2.5 लाख पेड़ों को काटा जाएगा जिसमें 40- 50 हजार सागौन के पेड़ होंगे इसके अलावा पीपल, केम, तेंदू, जामुन, अर्जुन जैसे औषधि पेड़ों को भी काटा जाएगा। ‌ भारत में हीरे का सबसे बड़ा भंडार पन्ना जिले में पाया जाता था लेकिन अब बक्सवाहा के जंगलों में इसकी खोज हुई यहां पन्ना से 15 गुना ज्यादा हीरे का भंडार होने की संभावना है इसका पता बंदर डायमंड प्रोजेक्ट के तहत बक्सवाहा का सर्वे आज से 20 साल पहले किया...

कोरोना में जान गंवाने वालों मैं किस को मिलेगे ₹5 लाख और ₹1 लाख रुपए जरूर पढ़े और यदि किसी अपने वालों कि जान गई है तो उन तक इस खबर जरूर पहुंचाएं।

Image
कोरोना की पहली लहर में तो बहुत से लोगों की जान गई है थी लेकिन जिस कदर दूसरी लहर में लोगों की जान ली यह बहुत ही दर्दनाक है ऐसा माहौल छा गया देश में जिसकी कभी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की  है कि दूसरी लहर में जिन जिन व्यक्तियों की जाने गई उनके परिवार को एक विशेष सहायता राशि दी जाएगी चलिए जानते हैं वह क्या है शिवराज सिंह जी ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी वर्मा व महामंत्री भगत सिंह के साथ प्रदेश के सभी विधायकों की मीटिंग 20 मई 2021 को ली l इसमें कितनी कितनी राशि किन किन व्यक्तियों को दी जाएगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी ने कहा कि जिन परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो कोरोना से हुई है उनको तो वापस नहीं लाया जा सकता है लेकिन उन सभी परिवारों को बस सहानुभूति देकर नहीं छोड़ा जा सकता इसके लिए उनके परिवारों को सहायता राशि दी जाएगी। कितनी कितनी और किसे राशि दी जाएगी चलिए देखते हैं सामान्य व्यक्ति जो किसी भी सरकारी नौकरी से जुड़ा हुआ नहीं है तो ऐसे व्यक्ति के परिवार में यदि किसी व्यक्ति...

जानिए किस को मिलेगे ₹5000 हर माह और क्या घोषणा कि शिवराज सिंह चौहान जी ने......

Image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के उन बच्चों के लिए जिनके माता- पिता या संरक्षक कोरॉना महामारी में अपनी जान गवा दी हैं ऐसे बेसहारा बच्चों के लिए शिवराज सिंह चौहान जी ने कुछ घोषणाएं की चलिए देखते हैं क्या  क्या है वो घोषणाएं-  पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया उन्होंने घोषणा की है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या संरक्षक जिनकी मृत्यु कोरोन से हुई है उनको हर माह ₹5000 की पेंशन दी जाएगी ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है शिवराज सिंह जी ने यह घोषणा 13 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कि घोषणा के साथ ही इसे लागू कर दिया और हर जिले के कलेक्टर को आदेश दे दिए हैं कि तुरंत से तुरंत ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लाभ उपलब्ध कराएं सरकार का कहना है कि इस महामारी में ऐसे परिवारों को छोड़ना या उनका साथ ना देना बहुत ही गलत होगा इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है  क्या क्या मदद देगी मध्य प्रदेश सरकार- @-अनाथ बच्चों के लिए ₹5000 प्रतिम...

ब्लैक फंगल क्या है यदि आपके घर पे कोई डायबिटीज, कैंसर या HIV मरीज है तो इसको एक बार जरूर पढ़े। और अपनों का ध्यान रखे।

Image
कोरोना की दूसरी लहर पूरे भारत में फैल चुकी है और यह लहर पहली लहर से बहुत अधिक हानिकारक है दूसरी लहर में बहुत सारे लोगों ने अपनो को खोया हैं देश ऑक्सीजन की कमी और इस महामारी से जूझ ही रहा था कि एक नया संकट देश में आ गया है चाहिए जानते है क्या है ये -  म्यूकरमायकोसिस जिसे ब्लैक फंगल के नाम से भी जाना जाता है स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इसको लेकर रिसर्च किया और पाया है कि यह ब्लैक फंगल जिसको डायबिटीज, कैंसर , एचआईवी की शिकायत है उनमें अधिक तेजी से फैल रहा है  यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन है जो बहुत ही तेजी से शरीर में फैलता है यह इंसान के दिमाग, फेफड़ों और स्क्रीन पर हो सकता है इस बीमारी में बहुत से लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी अब तक गल चुके हैं ब्लैक फंगल के लक्षण @-बुखार, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ @-खून की उल्टी, नाक के पास दर्द @-स्किन मैं फुंसी या दाने पड़ना @-आंख में दर्द, धुंधला दिखाई देना और साथ में पेट दर्द ब्लैक फंगल का इलाज वैसे तो इस बीमारी का इलाज एंटीफंगल...

कौन सी वैक्सीन लगवाए। कब और कितने दिन के अंतर से। लगवाने से पहले एक बार जरूर पढ़े। नहीं तो वैक्सीन लगवाने का फायदा नहीं मिलेगा आपको।

Image
इस महामारी के दौर में भी बहुत से लोग सोच रहे है की वैक्सीन लगवाए या नहीं । आप सभी से अनुरोध के कि यदि आप अपनी सुरक्षा चाहते हैं तो वैक्सीन जरूर लगवाएं चलिए देखते हैं कौन सी वैक्सीन कितनी असरदार है और वैक्सीन को कितने दिन के अंतर से लगवाना है और क्या क्या इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं  सबसे प्रमुख सूचना - आप जब वैक्सीन लगवाने जाते है तो ये जरूर देखे की कौन सी वैक्सीन लगी है।   Covishield (कोविशील्ड) - इस वैक्सीन को पुणे मैं स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किया है और यह  विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली संस्था है   इस वैक्सीन को कब और कितने दिन के अंदर लगवाना है -यदि आप आज इस वैक्सीन को लगवाते हैं तो उसका दूसरा टीका 42-56 दिन के अंदर लगवाएं क्योंकि आप इस वैक्सीन को 28 दिन के बाद लगाते हैं तो यह सिर्फ 54% ही आपकी रक्षा कर पाएगी और यदि 42 से 56 दिन के अंदर लग जाते हैं तो यह वैक्सीन 84% तक आपकी रक्षा करेगी   Covaxin (कोवैक्सिन) - यह वैक्सीन पूर्ण रूप ...