ब्लैक फंगल क्या है यदि आपके घर पे कोई डायबिटीज, कैंसर या HIV मरीज है तो इसको एक बार जरूर पढ़े। और अपनों का ध्यान रखे।

कोरोना की दूसरी लहर पूरे भारत में फैल चुकी है और यह लहर पहली लहर से बहुत अधिक हानिकारक है दूसरी लहर में बहुत सारे लोगों ने अपनो को खोया हैं देश ऑक्सीजन की कमी और इस महामारी से जूझ ही रहा था कि एक नया संकट देश में आ गया है चाहिए जानते है क्या है ये - 


म्यूकरमायकोसिस जिसे ब्लैक फंगल के नाम से भी जाना जाता है स्वास्थ्य मंत्रालय और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इसको लेकर रिसर्च किया और पाया है कि यह ब्लैक फंगल जिसको डायबिटीज, कैंसर, एचआईवी की शिकायत है उनमें अधिक तेजी से फैल रहा है 
यह एक तरह का फंगल इंफेक्शन है जो बहुत ही तेजी से शरीर में फैलता है यह इंसान के दिमाग, फेफड़ों और स्क्रीन पर हो सकता है इस बीमारी में बहुत से लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी कुछ मरीजों के जबड़े और नाक की हड्डी अब तक गल चुके हैं


ब्लैक फंगल के लक्षण
@-बुखार, सिर दर्द, खांसी, सांस लेने में तकलीफ
@-खून की उल्टी, नाक के पास दर्द
@-स्किन मैं फुंसी या दाने पड़ना
@-आंख में दर्द, धुंधला दिखाई देना और साथ में पेट दर्द


ब्लैक फंगल का इलाज
वैसे तो इस बीमारी का इलाज एंटीफंगल दवाइयों से ही किया जा रहा है लेकिन सबसे खराब बात यह है कि ब्लैक फंगल में जिस अंग में मरीज को परेशानी हो रही है उसकी सर्जरी करनी पड़ रही है यहां तक की उस भाग का ट्रांसप्लांटेशन करना पड़ रहा है देश के प्रमुख डॉक्टरों के अनुसार यह बीमारी डायबिटीज के लोगों को हो सकती हैं इसलिए डायबिटीज को कंट्रोल करें।

प्रभाव
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात में इसके मामले सामने आने लगे है अभी तक बहुत से लोग ब्लैक मंगल की चपेट में आ चुके हैं और इनमें से बहुत से लोगों ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है और कुछ मरीजों की सर्जरी भी करनी पड़ी है मध्य प्रदेश में अभी के 100 से ज्यादा मरीज आ चुके हैं
सावधानियां
आप सब से अनुरोध है खास करके उन व्यक्तियों से जो डायबिटीज के मरीज वह अपना विशेष ध्यान रखें और अपनी डायबिटीज को कंट्रोल करके रखें और बाहर आना जाना बंद करे और यदि कहीं भी जाते हैं तो मार्क्स और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पढ़े और जाने। रुक सकती थी 2013 की केदारनाथ की त्रासदी। 2004 में ही पता चल गया था कि कुछ सालो बाद ऐसा होगा आखिर क्यों नहीं रोका जा सका?

जानिए एक प्रदेश की तीन राजधानी और 5 उप मुख्यमंत्री बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है

दुनिया के 8वे महाद्वीप के बारे में जानिए कि आखिर ये महाद्वीप है कहा पे।