10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो कैसे सुधार करवाए। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो एक बार अपनी मार्कशीट जरुर चेक कर ले। यदि नाम गलत हो तो इसको पढ़ कर उसमे सुधार करवा सकते है

10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो उसमें कैसे सुधार करवा सकते हैं चलिए जानते हैं
किसी भी छात्र के नाम की स्पेलिंग यदि गलत होती है तो कितनी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसको सुधरवाने में। यह दिक्कत वह छात्र ही समझ सकता है। चाहे आपका केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी भाग में चयनित हुआ हो तो जब आपका वेरीफिकेशन होता है तब एक-एक वर्ड मिलाया जाता है किसी-किसी विभाग में तो यदि आपके नाम में गलती है तो कुछ दिनों का समय मिल जाता है लेकिन किसी-किसी विभाग में तो सीधे आपको बाहर का रास्ता देखना पड़ता है
            

        यदि कोई विभाग आपको एक माह का समय दे देता है तो आपको सही रास्ता पता ना होने के कारण इतने समय में सुधार नहीं करवा पाते हैं चलिए देखते हैं मार्कशीट में गलत नाम को सुधारने के क्या-क्या तरीके है
@- यदि आप 10 वीं या 12वीं की कक्षा में अध्ययनरत है तो जब आप की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आता है तो उसको बहुत अच्छे से देखो और यदि उसमें कोई गलती है तो अपने क्लास टीचर से बता कर उसमें सुधार करवा लो क्योंकि यह सुधार करवाने का सबसे आसान तरीका है और बिना खर्च आप अपना नाम में करवा सकते हैं
@- यदि आप सन 2000 या 2000 के बाद अपनी 10वीं या 12वीं की कक्षा पास की है और उसमें नाम सुधारवाना है तो निम्न चरणों में इसको पूर्ण किया जा सकता है
1- सबसे पहले आपने जहां से 10वीं और 12वीं की है वहां से डुप्लीकेट T.C. बनवाना होगा (यदि दोनों कक्षाएं अलग-अलग स्कूल से हैं तो अलग-अलग टीसी चाहिए होंगे)
2- आपने जहां से 10वीं या 12वीं की है वहां से दाखिल खारिज नंबर लेकर उसकी एक फोटो कॉपी पर प्राचार्य और अपने जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर करवाने होंगे (यदि आपने अलग-अलग स्कूल से 10वीं 12वीं की है तो अलग-अलग दाखिल खारिज नंबर चाहिए होंगे)
3- इसके बाद दोनों प्रति को लेकर एमपी ऑनलाइन वाले के पास जाकर माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के पोर्टल दोनों चीजों को अपलोड करेंगे और उसके बाद नाम में जो भी बदलाव करना है उसे ऑनलाइन सुधार कर देंगे। इसके बाद एमपी ऑनलाइन वाला आपको एक प्रति देगा। उसमें सबसे आखरी में एक नोटिस होगा । जिसमें लिखा होगा कि यह प्रति आपको किस स्कूल में जमा करनी है
4- जिस स्कूल में आप को जमा करने के लिए कहा जाएगा वहां यह प्रति लेकर आपको साथ में मूल प्रति भी जमा करनी होगी।
5- यह सुधार 30 से 45 दिनों में पूर्ण होकर आपके घर डाक के द्वारा पहुंच जाएगा। मार्कशीट के साथ में एक पत्र की दो प्रतियां होंगे जिसको लेकर आपको अपने स्कूल जाना होगा वहां प्राचार्य जी को देकर मूल प्रति में प्राचार्य जी के हस्ताक्षर और सील लगवानी होगी।
6- यदि किसी को बहुत जल्द मार्कशीट चाहिए है तो वह ऊपर लिखे 1,2,3,4 चरणों को पूर्ण कर खुद माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल जा कर यह सुधार केवल 1 दिन में करवा सकते है
7- यदि 2000 से पहले कि यदि किसी मार्कशीट में सुधार करवाना है तो ऊपर लिखे 1,2 चरणों को पूरा करके सीखने माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल जा कर सुधरवाया जा सकता है।

धन्यवाद
प्रतीक ताम्रकार (8103828575)

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पढ़े और जाने। रुक सकती थी 2013 की केदारनाथ की त्रासदी। 2004 में ही पता चल गया था कि कुछ सालो बाद ऐसा होगा आखिर क्यों नहीं रोका जा सका?

जानिए एक प्रदेश की तीन राजधानी और 5 उप मुख्यमंत्री बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है

दुनिया के 8वे महाद्वीप के बारे में जानिए कि आखिर ये महाद्वीप है कहा पे।