कौन सी वैक्सीन लगवाए। कब और कितने दिन के अंतर से। लगवाने से पहले एक बार जरूर पढ़े। नहीं तो वैक्सीन लगवाने का फायदा नहीं मिलेगा आपको।

इस महामारी के दौर में भी बहुत से लोग सोच रहे है की वैक्सीन लगवाए या नहीं । आप सभी से अनुरोध के कि यदि आप अपनी सुरक्षा चाहते हैं तो वैक्सीन जरूर लगवाएं चलिए देखते हैं कौन सी वैक्सीन कितनी असरदार है और वैक्सीन को कितने दिन के अंतर से लगवाना है और क्या क्या इसके दुष्प्रभाव हो सकते हैं 
सबसे प्रमुख सूचना - आप जब वैक्सीन लगवाने जाते है तो ये जरूर देखे की कौन सी वैक्सीन लगी है।  

Covishield (कोविशील्ड) - इस वैक्सीन को पुणे मैं स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर तैयार किया है और यह  विश्व में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने वाली संस्था है  
इस वैक्सीन को कब और कितने दिन के अंदर लगवाना है -यदि आप आज इस वैक्सीन को लगवाते हैं तो उसका दूसरा टीका 42-56 दिन के अंदर लगवाएं क्योंकिआप इस वैक्सीन को 28 दिन के बाद लगाते हैं तो यह सिर्फ 54% ही आपकी रक्षा कर पाएगी और यदि 42 से 56 दिन के अंदर लग जाते हैं तो यह वैक्सीन 84% तक आपकी रक्षा करेगी  
Covaxin (कोवैक्सिन) - यह वैक्सीन पूर्ण रूप से भारत में बनने वाली वैक्सीन है जिसे भारत बायोटेक के द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के सहयोग से विकसित किया गया है।  
यह वैक्सीन कब और कितने दिन के अंतर से लगवाना है-
 यदि आपको कोवैक्सीन का पहला टीका आज लग जाते हैं तो आज से  28-48 दिन के अंदर इसका दूसरा टीका लगवाले क्यों कि 28-48 के अंदर लगाने से यह 82% तक असर करेगा और यदि इसके बाद लगवाते है तो यह काम असरदार होगा ।
किन को नहीं लगवाना है
@- बुखार से पीड़ित 
@- खून पतला करने वाले को
@-गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिला को
@-गंभीर स्वास्थ्य अवस्था वाले व्यक्ति को
@-यदि कोई अन्य कोविड -19 का पहला टीका लगा हो उसको 
दुष्प्रभाव
दर्द, सूजन, खुजली,बुखार ,चक्कर आना,भूख में कमी, पेट दर्द, थकावट,नाक बहना, जहां पर टीका लगा है वहां पर सूजन आना, आदि 

 नोट - यदि इन सब दुष्प्रभाव में से यदि आपको कुछ भी हो रहा है और 2-3 दिन  के अंदर आप सही नहीं होते है तो डाॅक्टर कि सलाह जरूर लें। 

वैक्सीन लगवाने के फायदे - यदि आप वैक्सीन लगवा लेते है तो यदि आप भविष्य में कभी कॉविड -19 से संक्रमित होते हैं तो आप उन लोगों कहीं ज्यादा सुरक्षित होंगे जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाए।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पढ़े और जाने। रुक सकती थी 2013 की केदारनाथ की त्रासदी। 2004 में ही पता चल गया था कि कुछ सालो बाद ऐसा होगा आखिर क्यों नहीं रोका जा सका?

जानिए एक प्रदेश की तीन राजधानी और 5 उप मुख्यमंत्री बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है

दुनिया के 8वे महाद्वीप के बारे में जानिए कि आखिर ये महाद्वीप है कहा पे।