जानिए किस को मिलेगे ₹5000 हर माह और क्या घोषणा कि शिवराज सिंह चौहान जी ने......

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी ने प्रदेश के उन बच्चों के लिए जिनके माता- पिता या संरक्षक कोरॉना महामारी में अपनी जान गवा दी हैं ऐसे बेसहारा बच्चों के लिए शिवराज सिंह चौहान जी ने कुछ घोषणाएं की चलिए देखते हैं क्या  क्या है वो घोषणाएं- 


पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है ऐसे मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने एक बहुत ही बड़ा ऐतिहासिक फैसला लिया उन्होंने घोषणा की है कि ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या संरक्षक जिनकी मृत्यु कोरोन से हुई है उनको हर माह ₹5000 की पेंशन दी जाएगी ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है शिवराज सिंह जी ने यह घोषणा 13 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कि घोषणा के साथ ही इसे लागू कर दिया और हर जिले के कलेक्टर को आदेश दे दिए हैं कि तुरंत से तुरंत ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लाभ उपलब्ध कराएं सरकार का कहना है कि इस महामारी में ऐसे परिवारों को छोड़ना या उनका साथ ना देना बहुत ही गलत होगा इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है 

क्या क्या मदद देगी मध्य प्रदेश सरकार-

@-अनाथ बच्चों के लिए ₹5000 प्रतिमाह दिए जाएंगे
@-बच्चों की शिक्षा पूर्णता नि:शुल्क होगी
@-पात्रता नहीं होने पर भी राशन दिया जाएगा
@-यदि कोई भी ऐसे बच्चे व्यापार करना चाहे तो सरकार अपने गारंटी पर बिना ब्याज के लोन भी उपलब्ध कराएगी

सरकार को ऐसी बच्चों की जानकारी देने के लिए मोबाइल नंबर टोल फ्री नंबर और ईमेल जारी किया है
टोल फ्री नंबर - 1098 , 181
मोबाइल नंबर- 9407896571
ईमेल-  scpshelpline@gmail.com 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पढ़े और जाने। रुक सकती थी 2013 की केदारनाथ की त्रासदी। 2004 में ही पता चल गया था कि कुछ सालो बाद ऐसा होगा आखिर क्यों नहीं रोका जा सका?

जानिए एक प्रदेश की तीन राजधानी और 5 उप मुख्यमंत्री बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है

दुनिया के 8वे महाद्वीप के बारे में जानिए कि आखिर ये महाद्वीप है कहा पे।