Posts

Showing posts from June, 2020

भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है

Image
केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत 59 मोबाइल एप पर प्रतिबंध लगा दिया है. भारत सरकार की इस सूची में यूसी ब्राउजर भी शामिल है और कई अन्य मोबाइल ऐप भी हैं. केंद्र सरकार ने पूर्वी लद्दाख की गलवन घाटी में हिंसक झड़प के बाद वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर उपजे बेहद तनावपूर्ण माहौल के बीच भारत ने 29 जून 2020 को यह बड़ा कदम उठाया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के अनुसार, इन ऐप्स को 'भारत की संप्रभुता एवं एकता, सुरक्षा और व्यवस्था के लिए नुक़सानदेह' होने के कारण प्रतिबंधित किया गया है. केंद्र सरकार ने कहा है कि इन ऐप्स का मोबाइल और नॉन-मोबाइल बेस्ड इंटरनेट डिवाइसेज में भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. मोदी सरकार का चीन के खिलाफ इसे बड़ा कदम माना जा रहा है. 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध आईटी मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'भारत के करोड़ों मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि इंडिया साइबरस्पेस की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.' क्या बताया गया है कारण ? इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजें...

FIFA WOMEN'S WORLD CUP 2023

Image
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 में होने वाले महिला फुटबॉल विश्व कप (FIFA Women’s World Cup 2023) की संयुक्त मेजबानी करेंगे. इस विश्व कप को आयोजित करने का जिम्मा दो देशों को दिया गया है. फीफा ने 25 जून 2020 को इस बात की जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 महिला फुटबॉल विश्व कप की सह मेजबानी करेंगे. जापान पहले ही इस टूर्नामेंट की मेजबानी से पीछे हट गया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दावेदारी काफी मजबूत हो गई थी. इस दावेदारी को इस महीने की शुरुआत में फीफा से सर्वश्रेष्ठ आकलन अंक मिले थे. आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के संयुक्त मेजबानी फीफा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के फुटबॉल फेडरेशन को 35 वोटों में से 22 वोट हासिल हुए जिससे वो इस टूर्नामेंट की मेजबानी लेने में सफल हो सके. इसके अतिरिक्त कोलंबियन फुटबॉल एसोसिएशन को इस दौरान 13 वोट हासिल हुए. बोली में ऑस्ट्रेलिया में सात और न्यूजीलैंड में पांच शहरों का प्रस्ताव दिया. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की दावेदारी को संभावित पांच में से 4.1 अंक मिले थे जबकि जापान की बोली को 3.9 अंक दिए गए थे. कोलंबिया को 2...

नेपाल ने किया नागरिक कानून में संशोधन। जानिए इस संशोधन से भारत में क्या बदलेगा।

Image
नेपाल के संसदीय पैनल ने हाल ही में देश के नागरिकता कानून को संशोधित करने का प्रस्ताव दिया है. नेपाल की नागरिकता कानून में संशोधन का प्रस्ताव देश की संसद में आया है जिसके अनुसार, अब भारत या किसी और देश की बेटी को नेपाल की बहू बनने के बाद भी यहां की नागरिकता के लिए सात साल तक इंतजार करना होगा. नेपाल के मुख्य विपक्षी दलों ने इस कदम की आलोचना की है. इनका कहना है कि इससे मधेश में रहने वालों को परेशानी होगी क्योंकि सीमा पार शादियां वहां वैध हैं. नेपाली कांग्रेस (NC)  और जनता समाजवादी पार्टी (SJP) ने कहा है कि इस तरह के प्रावधान भारत के साथ नेपाल के संबंधों को भी प्रभावित कर सकते हैं जहां से रोजी-रोटी व विवाह के संबंध लंबे समय से हैं. नेपाल में विरोध-प्रदर्शन शुरू नेपाल की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने भारतीय विवाहित महिलाओं को शादी के सात साल बाद नागरिकता देने के कानून के फैसले को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में संसदीय समिति से बहुमत से पारित कर दिया है. नेपाल की विपक्षी पार्टियों के तमाम दलील और विरोध को खारिज करते हुए सत्तारूढ़ दल ने नागरिकता संबंधी विवादास्पद कानून बनाने की प्र...

Father's day

Image
Father's Day 2020 :  रिश्तों को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में कुछ दिवस मनाए जाते हैं जैसे मदर्स डे, ग्लोबल पेरेंट्स डे, फादर्स डे इत्यादि. माता और पिता का साया जिनके सर पर होता है, वे बहुत खुशनसीब होते हैं. इनकी जगह लाइफ में कोई नहीं ले सकता है. ये वो जिंदगी के स्तम्भ हैं जिस पर ज़िन्दगी की शुरुआत होती है या नीव रखी जाती है. जिस प्रकार से माँ को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है उसी प्रकार से फादर को सम्मान देने के लिए जून के तीसरे रविवार को हर साल फादर्स डे मनाया जाता है. इस साल ये 21 जून को मनाया जाएगा. यहीं आपको बता दें कि विशव में कई देशों में अलग-अलग तारीख और दिन पर फादर्स डे मनाया जाता है. इस दिन लोग पिता को सम्मान, आदर और प्रेम प्रकट करते हैं, गिफ्ट्स देते हैं और इस दिन को फादर के लिए खास बनाते हैं. इस साल COVID-19 के कारण फादर्स डे घर पर ही मनाया जाएगा. आइये अब फादर्स डे के इतिहास के बारे में जानते हैं. फादर्स डे की उत्पत्ति कब और कैसे हुई कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन इससे जुड़ी दो कहानियाँ हैं: पहली कहानी के अनुसार, 1910 में, मदर्स डे चर्च से...

Dispute between India and China

Image
The ongoing dispute between India and China in Ladakh for a long time has now deepened.  Tensions between India and China have reached a peak in eastern Ladakh.  Violent clashes took place last night during the exercise to rear forces in Galvan valley.  In this skirmish, two Indian Army officers and two soldiers have been martyred.  It is being told that some soldiers have been hurt not only towards India but also towards China.  It is being told that there was a fight with sticks and stones in which soldiers on both sides were killed.  China's official media Global Times has claimed 4 Chinese soldiers killed.  Trying to negotiate for a long time  Since the beginning of May month between India and China, there was a tense atmosphere near the Ladakh border.  The Chinese troops had crossed the LAC fixed by India and had come to Pangong Lake, near the Galvan Valley.  Nearly five thousand soldiers were stationed here ...

World's oldest cricketer Vasant Raiji dies

Image
Vasant Raiji, India's first-class veteran, died on 13 June 2020.  He was 100 years old.  He is survived by his wife and two daughters.  Sachin Tendulkar and BCCI have mourned his death.  Sachin Tendulkar, while condoling the death of Vasant Raiji, recalled his meeting six months ago.  The Cricket Board of India (BCCI) also paid tribute to him.  The board wrote on its website that the BCCI was saddened to learn that former first-class cricketer and historian Vasant Raiji passed away.  He celebrated his 100th birthday on 26 January this year.  The first match was played in 1941  Right-handed batsman Vasant Raiji played his first match for Mumbai in the year 1941 and started the innings under the captaincy of Vijay Merchant.  This match was a draw.  When India played their first home Test in Bombay in 1933.  Vasant Raiji was 13 years old then.  About Vasant Raiji  • Vasant Raiji was born on 26 Jan...

RIP Sushant Singh Rajput

Image
A very shocking news has come out from Bollywood.  Famous actor Sushant Singh Rajput has given his life by hanging himself in his house in Mumbai.  So far nothing has been known about his decision.  Sushant was a very popular actor of Bollywood.  He started his career as a TV actor.  He first worked in a serial called 'Kis Desh Mein Hai Mera Dil' but he got recognition from Ekta Kapoor's serial Pritha Rishta, after which he started the journey of films.  He was seen as a lead actor in the film Kay Po Chhe, and his performance was also praised.  After this, he was seen in a pure desi romance with Vaani Kapoor and Parineeti Chopra.  However, he was most discussed by playing the role of MS Dhoni, former captain of the Indian team.  This was the first film in Sushant's career that collected a hundred crores.  Sushant had also appeared in films like Sonchiriya and Chichhore.  His last film was Kedarnath in which he appeared a...

विश्व रक्त दाता दिवस

Image
विश्व रक्त दाता दिवस हर साल 14 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है कार्ल लैंडस्टीनर  की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. यह पहली बार 2004 में रक्त की कमी को पूरा करने और रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया गया था. इस दिन ब्लड डोनर्स रक्त दान करते हैं ताकि दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाई जा सके या जिन्हें सर्जरी के लिए रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. विश्व रक्त दाता दिवस 2020 का थीम क्या है? विश्व रक्त दाता दिवस 2020 का थीम है 'सुरक्षि‍त रक्त, बचाए जीवन' और इस बार का नारा या स्लोगन है 'रक्त दें और दुनिया को एक सेहतमंद जगह बनाएं'  आइये अब विश्व रक्त दाता दिवस  के इतिहास के बारे में जानते हैं. पहला विश्व रक्त दाता दिवस 2004 में मनाया गया था, जिसे 2005 में 58th विश्व स्वास्थ्य सभा  द्वारा वार्षिक वैश्विक आयोजन के रूप में नामित किया गया था. विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि इस दिन कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म हुआ था. कार्ल लैंडस्टीनर कौन थे? 14 जून को, ऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और चिकित्सक, कार्ल ...

World blood donor day

Image
World Blood Donor Day is celebrated worldwide on 14 June every year  World Blood Donor Day is observed on 14 June to mark the anniversary of Karl Landsteiner.  It was first observed in 2004 to meet blood loss and encourage blood donation.  On this day, blood donors donate blood to save the lives of accident victims or those who need blood transfusion for surgery.  What is the theme of World Blood Donor Day 2020?  The theme of World Blood Donor Day 2020 is 'Safe Blood, Saved Life' and this time the slogan or slogan is 'Give blood and make the world a healthier place'  Let us now know about the history of World Blood Donor Day.  The first World Blood Donor Day was observed in 2004, which was designated as an annual global event in 2005 by the 58th World Health Assembly.  World Blood Donor Day is also celebrated on 14 June because Karl Landsteiner was born on this day.  Who was Karl Landsteiner?  On 14 June, it is th...

वन नेशन, वन राशन

Image
गृह मंत्रालय (MHA) की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 4 करोड़ प्रवासी कामगार हैं. वर्तमान लॉकडाउन स्थिति के दौरान, 75 लाख कर्मचारी (ट्रेनों द्वारा 35 लाख + बसों द्वारा 40 लाख) अब तक घर लौट आए हैं. ये प्रवासी कर्मचारी हर साल यूपी, बिहार, और मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और पंजाब आदि की यात्रा बेहतर रोजगार की तलाश में करते हैं. इन प्रवासियों का नौकरी या आजीविका की तलाश में देश के विभिन्न हिस्सों में पलायन का एक पुराना इतिहास है. इसलिए भारत सरकार ने इन प्रवासी श्रमिकों के लिए 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की है. अब 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं. क्या है ''वन नेशन, वन राशन योजना केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने इससे पहले वर्ष 2019 में चार राज्यों में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' योजना के पायलट प्रोजेक्ट को लागू किया था. 01 जनवरी 2020 से, पूरे भारत के 12 राज्यों में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू की गई थी. इसमें शामिल है; मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, झारखंड, कर्नाटक, त...

One nation one Card

Image
According to the Ministry of Home Affairs (MHA) report, there are 4 crore migrant workers in India.  During the current lockdown situation, 75 lakh employees (35 lakh by trains + 40 lakh by buses) have returned home so far.  These migrant workers travel from UP, Bihar, and Madhya Pradesh to Maharashtra, Gujarat, Karnataka and Punjab etc. every year in search of better employment.  These migrants have a long history of migrating to different parts of the country in search of jobs or livelihoods.  Therefore, the Government of India has started an ambitious project 'One Nation, One Ration Card' for these migrant workers.  Now we know in detail about 'One Nation, One Ration Card' scheme.  What is 'One Nation, One Ration Card' scheme  Union Minister Ram Vilas Paswan had earlier implemented the pilot project of 'One Nation, One Ration Card' scheme in four states in the year 2019.  From 01 January 2020, One Nation, One Ration Card...

इंडिया बनाम भारत : भारत का नाम बदलने की याचिका सुप्रीम कोर्ट में क्यों और किसने डाली ?

Image
विलियम शेक्सपियर ने कहा था कि “नाम में क्या रखा है”.लेकिन उसकी यह बात भारत के बारे में ठीक नहीं बैठती है क्योंकि यहाँ पर पूरी राजनीति और देश सिर्फ नाम से ही चलते है. भारत में कई शहरों और प्रदेशों के नाम बदले गये हैं और यह क्रम आगे भी जारी रहेगा. भारत में नाम के आधार पर ही व्यक्ति की जाति, उसका धर्म, उसका प्रदेश और उसके खानपान के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. इस नाम बदलने की संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली निवासी ‘नमह’ नाम के व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी कि संविधान में लिखा गया ‘इंडिया और भारत’ नाम बदलकर सिर्फ भारत या हिंदुस्तान कर दिया जाना चाहिए. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दलील दी थी कि हमारे देश को ‘इंडिया’ नाम अंग्रेजों ने दिया था इसलिए अब इस गुलामी के प्रतीक नाम को बदल दिया जाना चाहिए और दो नामों की जगह केवल एक नाम रखना चाहिए. याचिकाकर्ता ने कोर्ट में ये तर्क रखे; 1. गाँधी जी ने अंग्रजों के विरूद्ध लड़ाई के दौरान ‘भारत माता की जय’ का नारा दिया था ना कि ‘इंडिया’ माता की जय. 2. हमारे देश के राष्ट्रगान में भी ‘भारत’ शब्द आता है ना कि ‘इंडिया’ 3. भारतीय...

India vs Bharat

Image
William Shakespeare said that "what is kept in the name". But this thing about him does not fit about India because here the whole politics and country run only by name.  The names of many cities and territories in India have been changed and this sequence will continue even further.  In India, a person's caste, his religion, his state and his food can be estimated based on the name.  Furthering the culture of changing this name, a person named 'Namah', a resident of Delhi, had filed a petition in the Supreme Court that the name 'India and India' written in the Constitution should be changed to India or Hindustan alone.  The petitioner had argued in the court that the British had given the name 'India' to our country, so now the symbol name of this slavery should be changed and instead of two names only one name should be changed.  The petitioner made these arguments in the court;  1. Gandhiji gave the slogan of ‘Bharat Mata Ki Jai’ dur...

सिंकिंग फण्ड

Image
अक्सर अपने सुना होगा कि केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी कंपनी के ऊपर इतने करोड़ का कर्ज हो गया है. दरअसल केंद्र सरकार या राज्य सरकार के ऊपर ये कर्ज इसलिए होता है क्योंकि ये सभी लोगों का कल्याण बढ़ाने के लिए कार्य करतीं हैं ना कि लाभ कमाने के लिए. कुछ साल बाद सरकारों को ये कर्ज ब्याज सहित चुकाना पड़ता है. सिंकिंग फण्ड क्या होता है? (What is Sinking Fund):- सिंकिंग फण्ड एक तरह की निधि होती है जिसमें एक निर्धारित राशि जमा की जाती है जो भविष्य में कर्ज चुकाने के काम आ सके. इसे ऋण शोधन निधि भी कहा जाता है क्योंकि इसमें जमा की गयी राशि को भविष्य में कर्ज चुकाने के काम में लाया जाता है और कर्ज चुकाने में सरकार या कंपनी को ज्यादा कष्ट भी नही उठाना पड़ता है. सिंकिंग फण्ड बनाने के लिए इसमें अपनी सहूलियत के हिसाब से एक निश्चित राशि हर माह जमा की जाती है जो कि कुछ सालों बाद इतनी अधिक हो जाती है कि कर्ज चुकाने के काम आ जाती है. बैंक में सेविंग्स अकाउंट भी सिंकिंग फण्ड खाते का पर्यायवाची है. 12वें वित्त आयोग (2005-10) ने Sinking Fund के निर्माण की सिफारिश की थी. यह फण्ड कंसोलिडेटेड फण्ड ...

Sinking fund

Image
You will often hear that the central government or the state government or any company has incurred debt of so many crores.  Actually, this debt is incurred on the central government or the state government because they work to increase the welfare of all the people and not to earn profit.  After a few years, governments have to repay these loans with interest.  What is a sinking fund?  (What is Sinking Fund): -  A sinking fund is a kind of fund in which a fixed amount is deposited which can be used to repay the debt in future.  It is also called Debt Remittance Fund because the amount deposited in it is used to repay the debt in future and the government or company does not have to suffer much in repaying the loan.  To make a sinking fund, according to its convenience, a certain amount is deposited every month, which after a few years becomes so much that it becomes useful to repay the debt.  Savings account in the bank is also synony...

पीएम स्वनिधि योजना

Image
भारत के इतिहास में, यह पहली बार हुआ है कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्रों के स्ट्रीट वेंडर या आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेता शहरी आजीविका कार्यक्रम के लाभार्थी बन गए हैं. योजना के पीछे तर्क यह है कि सड़क विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना. जैसा कि हम जानते हैं कि स्ट्रीट वेंडर आमतौर पर छोटी पूंजी आधार के साथ काम करते हैं, जो लॉकडाउन अवधि के दौरान खपत हो गई होगी. तो यह  योजना उनकी आजीविका फिर से शुरू करने के लिए सहायक होगी. शहरवासियों के घर-द्वार पर सस्ती दरों पर सामान और सेवाएं उपलब्ध कराने में स्ट्रीट वेंडर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. स्ट्रीट वेंडर / हॉकर कौन हैं? कोई भी व्यक्ति, जो किसी सड़क, फुटपाथ, इत्यादि में सामान, एक अस्थायी निर्मित संरचना या एक स्थान से दूसरे स्थान पर सामान, माल, दैनिक उपयोग के सामान या सेवाओं को अन्य लोगों को पेशकश करने का काम करता है. उनके द्वारा आपूर्ति की जाने वाली वस्तुओं में सब्जियां, फल, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, कारीगर उत्पाद, किताबें / स्टेशनरी इत्यादि और सेवाओं में नाई की दुकानें, क...