आइए जानते हैं अपने देश के नए संसद भवन के बारे में इसे कौन बना रहा है और यह कब तक बनकर तैयार हो जाएगा
आप सभी ने यह सुना तो होगा जरूर कि देश में जल्द ही नया संसद भवन बनने जा रहा है और इसके साथ साथ ही उसके आसपास के पुराने भवनों का भी पुनः उद्धार होना है आइए जानते हैं इस सारे प्रोजेक्ट को कैसे और कब तक पूरा किया जाएगा
सबसे पहले आपन जानते हैं इस प्रोजेक्ट के बारे में जिस प्रोजेक्ट के तहत नए संसद भवन के साथ-साथ और भी बहुत से आसपास के भवनों का पुनरुद्धार होना है जो सेंट्रल बिस्टा प्रोजेक्ट के अंतर्गत होगा
आइए जानते हैं आखिर सेंट्रल डिस्टर्ब प्रोजेक्ट है क्या
दिल्ली के राजपथ के दोनों तरफ के इलाके को सेंट्रल विस्टा कहा जाता है इसके तहत राष्ट्रपति भवन,संसद भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक, उप राष्ट्रपति भवन आता है नेशनल म्यूजियम इंदिरा गांधी नेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स ,उद्योग भवन, बीकानेर हाउस ,हैदराबाद हाउस निर्माण भवन ,जवाहर भवन भी इसी का हिस्सा है और इस सेंट्रल विस्टा री डेवलपमेंट प्रोजेक्ट इस पूरे इलाके को रिनोवेट करने की योजना है इसकी लागत 20 हजार करोड़ के आसपास बताई जा रही है
अब जानते हैं नए संसद भवन के बारे में
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी इस भवन का निर्माण सेंट्रल विस्ता प्रोजेक्ट के अंतर्गत किया जाएगा और इसका निर्माण जुलाई 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है नई संसद भवन का आकार त्रिभुजाकार होगा व 4 मंजिला होगा नये संसद भवन में लोकसभा के लिए 888 तथा राज्यसभा के लिए 384 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होगी तथा संयुक्त सत्र के समय लोक सभा कक्ष में 1224 सदस्य एक साथ बैठते हैं
क्षेत्रफल-64500 वर्ग फीट
डिजाइन - HCP डिजाइन और प्लैनिंग
डिजाइनर -विमल पटेल
कांटेक्ट -टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड को (861.90 करोड़)
जबकि देखा जाए तो पुरानी संसद भवन का निर्माण 1912-13 से शुरू होकर 1927 में इसे पूर्ण रूप से चालू कर दिया गया था और इसका डिजाइन सर एडविन लुटियन ने तैयार किया था उस समय संसद भवन को बनाने में 83 लाख रुपए खर्च किए गए थे
आइए अब जानते हैं संसद भवन के संवैधानिक तथ्य
भारत में "संसदीय शासन व्यवस्था" ब्रिटेन से ली गई है और इसके गठन का प्रावधान भारतीय संविधान के अनुच्छेद- 79 से लिया गया है संसद के दोनों सदन में से राज्यसभा का गठन अनुच्छेद -80 से व लोकसभा का गठन अनुच्छेद -81 में प्रावधान दिया गया है वर्तमान में लोकसभा सदस्यों की संख्या 545 तथा राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 245 है वर्तमान में संसद के दो साधन है लोकसभा और राज्यसभा तथा संसद के तीन अंग है राष्ट्रपति राज्यसभा और लोकसभा लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल क्रमशः 5 वा 6 वर्ष होता है तथा इनकी आयु क्रमशः 25 वा 30वर्ष होनी चाहिए
Comments
Post a Comment