10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो कैसे सुधार करवाए। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो एक बार अपनी मार्कशीट जरुर चेक कर ले। यदि नाम गलत हो तो इसको पढ़ कर उसमे सुधार करवा सकते है
10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो उसमें कैसे सुधार करवा सकते हैं चलिए जानते हैं किसी भी छात्र के नाम की स्पेलिंग यदि गलत होती है तो कितनी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसको सुधरवाने में। यह दिक्कत वह छात्र ही समझ सकता है। चाहे आपका केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी भाग में चयनित हुआ हो तो जब आपका वेरीफिकेशन होता है तब एक-एक वर्ड मिलाया जाता है किसी-किसी विभाग में तो यदि आपके नाम में गलती है तो कुछ दिनों का समय मिल जाता है लेकिन किसी-किसी विभाग में तो सीधे आपको बाहर का रास्ता देखना पड़ता है यदि कोई विभाग आपको एक माह का समय दे देता है तो आपको सही रास्ता पता ना होने के कारण इतने समय में सुधार नहीं करवा पाते हैं चलिए देखते हैं मार्कशीट में गलत नाम को सुधारने के क्या-क्या तरीके है @- यदि आप 10 वीं या 12वीं की कक्षा में अध्ययनरत है तो जब आप की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आता है तो उसको बहुत अच्छे से देखो और यदि उसमें कोई गलती है तो अपने क्लास टीचर से बता कर उसमें सुधार करवा लो क्योंकि यह सुधार करवाने का सबसे आसान तरीका है