Posts

Showing posts from June, 2021

10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो कैसे सुधार करवाए। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो एक बार अपनी मार्कशीट जरुर चेक कर ले। यदि नाम गलत हो तो इसको पढ़ कर उसमे सुधार करवा सकते है

Image
10वीं और 12वीं की मार्कशीट में यदि आपका नाम गलत है तो उसमें कैसे सुधार करवा सकते हैं चलिए जानते हैं किसी भी छात्र के नाम की स्पेलिंग यदि गलत होती है तो कितनी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है उसको सुधरवाने में। यह दिक्कत वह छात्र ही समझ सकता है। चाहे आपका केंद्र या राज्य सरकार के किसी भी भाग में चयनित हुआ हो तो जब आपका वेरीफिकेशन होता है तब एक-एक वर्ड मिलाया जाता है किसी-किसी विभाग में तो यदि आपके नाम में गलती है तो कुछ दिनों का समय मिल जाता है लेकिन किसी-किसी विभाग में तो सीधे आपको बाहर का रास्ता देखना पड़ता है                      यदि कोई विभाग आपको एक माह का समय दे देता है तो आपको सही रास्ता पता ना होने के कारण इतने समय में सुधार नहीं करवा पाते हैं चलिए देखते हैं मार्कशीट में गलत नाम को सुधारने के क्या-क्या तरीके है @- यदि आप 10 वीं या 12वीं की कक्षा में अध्ययनरत है तो जब आप की वार्षिक परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र आता है तो उसको बहुत अच्छे से देखो और यदि उसमें कोई गलती है ...

बक्सवाहा के जंगल को काटने से कैसे रोका जा सकता है। सरकार को भी झुकना पड़ जाएगा जरूर पढ़े और लोगो तक पहुंचाएं जिससे सरकार के अपने गलत निर्णय को रोकना पड़े।

Image
‌कोरोना की इस महामारी में सभी ने हर प्रकार की समस्याओं को देख ही होगा उन सभी समस्याओं में से एक समस्या कोरोना कि दूसरी लहर में हर किसी ने देखी है और वह समस्या है ऑक्सीजन की ना जाने कितने घरों के चिराग ऑक्सीजन की कमी से बुझ गए । ऑक्सीजन की कमी आज इतनी बड़ी समस्या के रूप में सबके सामने होगा किसी ने सोचा नहीं था। कुछ समय पहले मध्य प्रदेश राज्य सरकार के एक ऐसा फैसला लिया जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है चलिए जानते है वह क्या है ..... ‌देश के सबसे बड़े हीरा भंडार की खोज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बक्सवाहा जंगल में की गई है भंडार के लिए 382.131 हेक्टेयर जंगल को काटना होगा यानी कम से कम 2 से 2.5 लाख पेड़ों को काटा जाएगा जिसमें 40- 50 हजार सागौन के पेड़ होंगे इसके अलावा पीपल, केम, तेंदू, जामुन, अर्जुन जैसे औषधि पेड़ों को भी काटा जाएगा। ‌ भारत में हीरे का सबसे बड़ा भंडार पन्ना जिले में पाया जाता था लेकिन अब बक्सवाहा के जंगलों में इसकी खोज हुई यहां पन्ना से 15 गुना ज्यादा हीरे का भंडार होने की संभावना है इसका पता बंदर डायमंड प्रोजेक्ट के तहत बक्सवाहा का सर्वे आज से 20 साल पहले किया...